गया में 11 मई से 14 मई तक होगा आयोजन योगासन खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के डोमेन्द्र निभाएगें रेफरी की भूमिका रायपुर । मुख्यमंत्री श्...
गया में 11 मई से 14 मई तक होगा आयोजन
योगासन खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के डोमेन्द्र निभाएगें रेफरी की भूमिका
इसी तारतम्य में सातवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आगामी 11 से 14 मई तक बिहार के गया में योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ से राजनांदगांव जिले के अंतर्राष्ट्रीय योगासन खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय रेफरी (निर्णायक) डोमेन्द्र कुमार देवांगन का चयन हुआ है। श्री डोमेन्द्र का युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण, खेलो इंडिया के योगासन भारत द्वारा रेफरी (निर्णायक) के लिए चयन किया गया है। श्री डोमेन्द्र जिला कार्यालय, कौशल विकास विभाग लाईवलीहुड कॉलेज राजनांदगांव में पदस्थ हैं। इनकी पढ़ाई शहर के स्थानीय कॉलेज शास. दिग्विजय महाविद्यालय से हुई हैं।
राजनांदगांव के डोमेन्द्र कुमार देवांगन बहुत ही कम समय में देश भर में आयोजित राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में रेफरी (निर्णायक) की भूमिका निभा चुके है। रेफरी (निर्णायक) के रूप में देश भर में उनकी एक अलग पहचान बन चुकी है। श्री देवांगन इससे पहले भी हाल ही में संपन्न हुए 38 वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2025 उत्तराखंड, छठवीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 चेन्नई, प्रथम ऑल इंडिया पुलिस गेम्स छत्तीसगढ़, सब-जूनियर एवं जूनियर नेशनल चौम्पियनशिप जलंधर, सीनियर नेशनल चौम्पियनशिप पंजाब सहित कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय चौम्पियनशिप जैसे प्रतियोगिताओं में रेफरी (निर्णायक) की भूमिका निभा चुके है। इसी के तहत सातवें खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 गया बिहार में इनका चयन किया गया है।
No comments