आकाशीय बिजली से मृत व्यक्ति के घर पहुँचकर परिजन को दिए सहायता राशि पीड़ितों का बेहतर ईलाज हेतु चिकित्स्कों को दिये निर्देश रायपुर। राजस...
आकाशीय बिजली से मृत व्यक्ति के घर पहुँचकर परिजन को दिए सहायता राशि
पीड़ितों का बेहतर ईलाज हेतु चिकित्स्कों को दिये निर्देश
रायपुर। राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा आज जिला अस्पताल बलौदाबाजार में आकाशीय 
बिजली की चपेट में आने से झुलसे पीड़ितों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की 
जानकारी ली। उन्होंने जिला अस्पताल में इलाज करा रहे पीड़ितों के बेहतर 
चिकित्सा प्रबंधन करने संबंधी निर्देश चिकित्सकों को दिए। इस दौरान राजस्व मंत्री श्री वर्मा आकाशीय बिजली से आहत पीड़ितों से 
घटना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लेने के साथ-साथ वहां पीड़ितों के 
उपस्थित परिजनों से चर्चा कर चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज की व्यवस्था 
करने आश्वस्त किया। उन्होंने आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति 
की मृत्यु  होने पर गहरी संवेदना व्यक्त की।मृतक प्रतीक कोसले के घर 
पहुँचकर मंत्री श्री वर्मा ने उनके परिजन को आरबीसी 6(4) के तहत दी जानी 
वाली सहायता राशि का चेक प्रदान किया।  गौरतलब है कि बीते गुरुवार क़ो अपरान्ह में बारिश होने के दौरान 
बलौदाबाजार तहसील के ग्राम पहंदा में पुराना आंगनबाड़ी भवन के पास बारिश से 
बचने के लिए प्रतीक कोसले एवं 9 अन्य  रुके हुए थे। आकाशीय बिजली गिरने की 
वजह से प्रतीक कोसले उम्र 26 साल निवासी ग्राम पहंदा की मृत्यु हो गई जबकि 9
 अन्य लोग घायल हो गए थे। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने सीएमएचओ डॉ.राजेश कुमार अवस्थी से इलाज 
करा रहे सभी पीड़ितों की स्थिति की जानकारी ली। सीएमएचओ ने बताया कि जिला 
अस्पताल में भर्ती 8 लोगों का ईलाज जारी है तथा उनकी स्थिति सामान्य है। आज
 अपरान्ह तक सभी क़ो डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक 
व्यक्ति ईलाज हेतु निजी अस्पताल में भर्ती है। इस दौरान राजस्व मंत्री ने 
अस्पताल में ईलाज कराने आये अन्य मरीजों से भी मिले और अस्पताल में मिल रहे
 ईलाज व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मातृ एवं शिशु अस्पताल 
का भी निरीक्षण किया और माह में डिलीवरी की संख्या व सुविधाओं की जानकारी 
ली।

No comments