रायपुर। छत्तीसगढ़ में आने वाले पांच दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बादल गरज सकते हैं। अगले दो दिनों तक दिन...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आने वाले पांच दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बादल गरज सकते हैं। अगले दो दिनों तक दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी दुर्ग में रही, जहां अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम रात का तापमान पेंड्रारोड में 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर से साढ़े सात किलोमीटर की ऊंचाई पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।
No comments