रायपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच राहुल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को चिट्ठी भेजकर न सिर्फ ...
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच राहुल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को चिट्ठी भेजकर न सिर्फ महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर निकाली गई पदयात्रा की सराहना की, बल्कि संगठन में उनके सक्रिय रोल को भी स्वीकारा है। राहुल गांधी की यह चिट्ठी ऐसे समय पर आई है, जब बैज को हटाने की अटकलें तेज थीं और पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी खुलकर सामने आ रही थी। हाईकमान के इस संदेश को बैज के पक्ष में समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को हटाए जाने की अटकलें लंबे समय से चर्चा में रहीं। विधानसभा चुनाव से लेकर नगर निकाय और लोकसभा तक लगातार हार मिलने के बाद पार्टी में बड़े बदलाव की संभावना जताई जाती रही है। इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के अलावा अमरजीत भगत और इंद्रशाह मण्डावी जैसे कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। जबकि कुछ नेताओं ने तो दिल्ली तक संगठन की कमान संभालने की दावेदारी की हैं। लेकिन इन तमाम राजनीतिक सरगर्मियों के बीच राहुल गांधी का यह पत्र, जिसने कांग्रेस के अंदर चल रही संभावित उठापटक को एक नया मोड़ दे दिया है।
No comments