अंबिकापुर। बलरामपुर ज़िले में अवैध रेत उत्खनन रोकने के प्रयास में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक शिवबचन सिंह की जान चली गई। यह घटना रविवार की रात ...
अंबिकापुर। बलरामपुर ज़िले में अवैध रेत उत्खनन रोकने के प्रयास में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक शिवबचन सिंह की जान चली गई। यह घटना रविवार की रात सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा में घटित हुई, जहां अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश में आरक्षक को ट्रैक्टर से टक्कर मार दिया गया। गंभीर रूप से घायल आरक्षक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। रविवार रात लगभग 11 बजे वन विभाग को सनावल क्षेत्र के ग्राम कुशफर के समीप वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण की सूचना मिली थी। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम के साथ सनावल थाना के चार आरक्षक मौके पर रवाना हुए। मौके पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों ने अतिक्रमण के विरुद्ध पंचनामा तैयार कर कार्रवाई की। इसके बाद टीम को सूचना मिली कि ग्राम लिबरा में कन्हर नदी के किनारे अवैध रेत खनन किया जा रहा है। टीम जैसे ही लिबरा पहुंची , वहां मौजूद अवैध रूप से रेत भरते ट्रैक्टर चालक पुलिस और वन विभाग की टीम को देखकर भागने लगे। ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की आरक्षक शिवबचन सिंह (43) ने एक ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय तेजी से ट्रैक्टर बढ़ाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सनावल थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडेय मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल आरक्षक को तत्काल रामानुजगंज के 100 बिस्तर अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की गई। लेकिन रास्ते में ही आरक्षक शिवबचन सिंह ने दम तोड़ दिया।
No comments