Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक बारिश और तेज हवा के आसार…

   रायपुर । छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों और मध...

 

 रायपुर । छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों और मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा। बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में रहा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, कुछ इलाकों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती हैं। वहीं रायपुर की बात करें तो यहां गुरुवार को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले दो-तीन दिनों में दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पूरे इलाके और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ सकता है।पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं का असर वर्तमान में, मध्य और ऊपरी स्तर की पश्चिमी हवाओं में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके अलावा, पूर्वी बिहार और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवा का सिस्टम बना हुआ है, जिसका असर झारखंड, विदर्भ, तेलंगाना और रायलसीमा तक फैला हुआ है।

No comments