Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी का ताजा पोस्ट पाकिस्तान और वहां की सेना पर तंज

   मुंबई । पाकिस्तान मूल के सिंगर अदनान सामी ने भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया है, जिसे पढ़कर पड़ोसी मुल्क को मिर्ची ...

 

 मुंबई । पाकिस्तान मूल के सिंगर अदनान सामी ने भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया है, जिसे पढ़कर पड़ोसी मुल्क को मिर्ची लगेगी। अदनान सामी ने बताया कि अजरबैजान के बाकू में छुट्टियां मनाते समय उनकी मुलाकात कुछ पाकिस्तानी लड़कों से हुई। अदनान ने एक्स पोस्ट पर लिखा- ‘बाकू की खूबसूरत सड़कों पर घूमते हुए कुछ बहुत प्यारे पाकिस्तानी लड़के मिले। उन्होंने कहा- सर, आप बहुत भाग्यशाली हैं। आपने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया। हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं। हम अपनी सेना से नफरत करते हैं। उन्होंने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है।’ पाकिस्तानी लड़कों की यह बात सुन अदनान ने जवाब दिया, ‘मुझे यह बहुत पहले से पता था।’ इस तरह पाकिस्तान और वहां की सेना का चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने आ गया। अदनान सामी पाकिस्तानी पिता और भारतीय मां की संतान हैं, जिनका जन्म ब्रिटेन में हुआ है। हालांकि सामी 2001 में ही भारत आ गए थे। 2016 में औपचारिक रूप से भारतीय नागरिक बनने से पहले उनके पास पहले विजिटर वीजा और दोहरी नागरिकता (पाकिस्तान और कनाडा) थी। तब से वह पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर मजबूती से अपनी बात रखते हैं। यही कारण है कि पाकिस्तानी उन्हें ट्रोल भी करते हैं।

No comments