छत्तीसगढ़ में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को नई उड़ान, 441 करोड़ की सौगात से बदल रही तस्वीर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन...
छत्तीसगढ़ में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को नई उड़ान, 441 करोड़ की सौगात से बदल रही तस्वीर
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत राज्य में 126 नए निर्माण कार्य, IPHL, BPHU और CCU यूनिट्स की शुरुआत
इस मिशन के तहत प्रदेशभर मे 13 एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं (IPHL), 91 ब्लॉक स्तर की स्वास्थ्य इकाइयां (BPHU),
21 पचास-बिस्तरों वाले और एक पचहत्तर-बिस्तरों वाला क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU)
की स्थापना की जा रही है। इनमें से कई भवन बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि
बाकी कार्य तेजी से जारी हैं। सभी निर्माण मार्च 2026 तक पूरा करने का
लक्ष्य रखा गया है।
CGMSC को मिली जिम्मेदारी, निगरानी के लिए अतिरिक्त अफसर तैनात
इन निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन
(CGMSC) को दी गई है। कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के
लिए निर्माण मंडल में अतिरिक्त उप अभियंताओं की नियुक्ति की गई है। वहीं,
मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, मिशन संचालक (NHM) और प्रबंध संचालक (CGMSC)
स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
स्थानीय स्तर पर मिलेंगे रोजगार, गांव-गांव पहुंचेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा
इस योजना से प्रदेश में न केवल बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय
युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं
मजबूत होंगी और महामारी जैसी आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता भी
बढ़ेगी।
स्वास्थ्य मंत्री बोले – "स्वस्थ छत्तीसगढ़, हमारी पहली प्राथमिकता"
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा,"प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य
अवसंरचना मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में जो काम हो रहे हैं, वे आने वाले वर्षों
में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर पूरी तरह बदल देंगे। यह सिर्फ
ईंट और गारे का निर्माण नहीं, बल्कि एक स्वस्थ समाज की नींव है। हमारी
सरकार हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और समय पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने
के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। स्वस्थ छत्तीसगढ़, हमारी पहली प्राथमिकता
है।"
प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता, प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मिशन की प्रगति की समय-समय पर समीक्षा
करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार भी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। मिशन का
उद्देश्य स्पष्ट है— "हर नागरिक को बेहतर इलाज, हर गांव तक मजबूत
स्वास्थ्य ढांचा।"
No comments