07 करोड़ 65 लाख से अधिक लागत से बनेगा सूजीबहार मेन रोड से सिकरिया और स्टेट हाईवे से कछुआकानी तक मार्ग रायपुर । जिले में आवागमन की सुविधा ...
07 करोड़ 65 लाख से अधिक लागत से बनेगा सूजीबहार मेन रोड से सिकरिया और स्टेट हाईवे से कछुआकानी तक मार्ग
रायपुर । जिले में आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सार्थक पहल से वर्ष 2024-25 के बजट में शामिल जशपुर जिले के दो सड़कों के निर्माण हेतु 07 करोड़ 65 लाख 41 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। राज्य शासन से स्वीकृति कार्याे में 2 करोड़ 70 लाख 70 हजार लागत् के कांसाबेल विकास खंड के सूजीबहार मैन रोड से सिकरिया पहुंच मार्ग लंबाई 2.00 किमी. पुल पुलिया सहित एवं 4 करोड़ 94 लाख 71 हजार लागत के स्टेट हाईवे से कछुआकानी मार्ग लंबाई 3.80 किमी. निर्माण कार्य शामिल हैं।
No comments