रायपुर। रायपुर में ओल्ड PHQ परिसर के CRPF कैंप में एक सिपाही ने हवलदार पर जानलेवा हमला किया है। बताया जा रहा है कि सिपाही ने चाकू कैंची स...
रायपुर। रायपुर में ओल्ड PHQ परिसर के CRPF कैंप में एक सिपाही ने हवलदार पर जानलेवा हमला किया है। बताया जा रहा है कि सिपाही ने चाकू कैंची से छाती, भुजा और कान के पास मारा है, जिससे हवलदार बुरी तरह घायल हो गया। बैरक के आसपास मौजूद अन्य सिपाहियों ने बीच बचाव कर सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोहनलाल देवांगन ने पुलिस को अस्पताल में बयान दिया है। जिसमें बताया कि वह ओल्ड पीएचक्यू में हवलदार के पद पर है। 8 मई को मेन गेट में ड्यूटी करने के बाद वापस बैरक में आ गया। अपनी ड्रेस उतार कर पलंग में लेट गया। फिर मोबाइल से अपने घर वालों से बात करने लगा। तभी सिपाही कपूर प्रमोद अंदर आया। प्रमोद अंदर आते ही गाली गलौज करने लगा। सोहनलाल कुछ समझ पाता इसके पहले ही उसने चाकू और कैंची से उस पर हमला कर दिया। जिससे सोहन के आंख के पास, छाती और भुजा में चोटें आईं। इस दौरान बैरक के अन्य जवानों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। फिलहाल सोहन को अस्पताल में एडमिट किया गया है। इस मामले में फिलहाल यह बात साफ नहीं हो पाई है कि दोनों के बीच क्या विवाद था। सिपाही ने हवलदार पर क्यों हमला किया। हालांकि पुलिस आशंका जता रही है कि सिपाही मानसिक रूप से परेशान था। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
No comments