महासमुंद। महासमुंद जिले के बागबाहरा स्थित शासकीय क्वार्टर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार सद...

महासमुंद। महासमुंद जिले के बागबाहरा स्थित शासकीय क्वार्टर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने शव मिले हैं। इनके सामूहिक खुदकुशी करने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और फारेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अब तक घटना का कारण अज्ञात है। मृतकों की पहचान थाना पटेवा के ग्राम चिरको निवासी पति बसंत पटेल (41), पत्नी भारती पटेल (38), बेटी सेजल पटेल (12) और बेटा कियांश पटेल (4) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार भारती पटेल और उनके दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पाए गए, जबकि बसंत पटेल का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। बसंत पटेल आदिमजाति कल्याण विभाग के ब्लाक कार्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। पुलिस इस सामूहिक आत्महत्या के कारणों की गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। माना जा रहा है कि दोनों बच्चों को जहर दिया गया है या उनकी हत्या की गई है। हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चों की मौत कैसे हुई है। बसंत पटेल के आस-पास रहने वाले लोग घटना के बाद सकते हैं। वे खुद भी इस बात से हैरान है कि आखिर परिवार ने ऐसा कदम क्यों उठाया। सूचना मिलने के बाद वहां भीड़ जमा हो गई थी।
No comments