Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

उरी में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में महिला की मौत

  श्रीनगर  । जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में गुरुवार की रात पाकिस्तान के सशस्त्र बलों द्वारा किए गए कई हमलों को प्रभावी ...

 श्रीनगर  जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में गुरुवार की रात पाकिस्तान के सशस्त्र बलों द्वारा किए गए कई हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और मुंहतोड़ जवाब दिया गया। बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सीमा पार से की गई गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए है। कल देर रात को पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों के जरिए कई हमले किए। सेना के एडीजीपीआई ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, 'ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और सीएफवी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया।' भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।' नियंत्रण रेखा पर कल शाम को भारी गोलाबारी शुरू हो गई जिसके कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन और मिसाइलों से हमला करके झड़प को और बढ़ा दिया। उन्होंने बताया कि उरी में राजरवार उरी की नरगिस बशीर नामक महिला की मौत हो गई जब वह अपने घर से जा रही थी तभी पाकिस्तानी गोला फट गया। गोलाबारी में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। बारामुल्ला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में गोलाबारी की खबर है जिसके कारण लोग सुरक्षित इलाकों की ओर पलायन कर रहे हैं। कुपवाड़ा में भी भारी गोलाबारी हुई और गोले शहर के नजदीक गांवों में जाकर गिरे। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहले ही सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच गोलीबारी जारी है। पिछले एक पखवाड़े में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन भारत द्वारा सीमा पार कई हमले किए जाने के बाद तनाव बढ़ गया है।

No comments