नामांकित पुत्र श्री भागीरथी पैकरा को मिला 2 लाख की सहायता राशि सूरजपुर । जिले के जनपद पंचायत ओड़गी अंतर्गत ग्राम पंचायत पकनी निवासी श्रीम...
नामांकित पुत्र श्री भागीरथी पैकरा को मिला 2 लाख की सहायता राशि
सूरजपुर । जिले के जनपद पंचायत ओड़गी अंतर्गत ग्राम पंचायत पकनी निवासी श्रीमती गांगी पैकरा वर्ष 2016 में बिहान योजना के अंतर्गत जी.आर.पी. दीदियों की सहायता से ’’शिव गुरु स्वयं सहायता समूह’’ से जुड़ीं। एफ.एल.सी.आर.पी. काजल दीदी ने उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी दी और उनका बीमा कराया। दुर्भाग्यवश, 14 जून 2024 को श्रीमती गांगी पैकरा की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु हो गई। बीमा योजना के अंतर्गत उनके पुत्र श्री भागीरथी पैकरा को नामांकित किया गया था। बीमा सखी तारावती देवांगन ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, सलका के माध्यम से बीमा दावा प्रस्तुत कराया, जिसके फलस्वरूप नामांकित पुत्र को ₹2,00,000 की सहायता राशि प्राप्त हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की गई थी, जिसकी वार्षिक प्रीमियम राशि मात्र ₹20 है। यह योजना जीवन की अनिश्चितताओं से सुरक्षा प्रदान करती है। प्रत्येक नागरिक को इस बीमा योजना से जुड़ना चाहिए और समय-समय पर इसका नवीनीकरण कराना चाहिए। बिहान दीदियों का यह प्रयास ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह बताता है कि जागरूकता और समर्पण से किस प्रकार ज़रूरतमंदों को समय पर लाभ पहुँचाया जा सकता है।
No comments