Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की

  नयी दिल्ली । पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में सशस्त्र सेनाओं के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्र...

 

नयी दिल्ली पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में सशस्त्र सेनाओं के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर की जा रही फायरिंग के मद्देनजर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुधवार को यहां बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। सूत्रों के अनुसार बैठक में जम्मू कश्मीर, गुजरात, पंजाब , उत्तराखंड, राजस्थान , बिहार, उत्तर प्रदेश , पश्चिम बंगाल और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों के अलावा पुलिस महानिदेशकों और मुख्य सचिवों ने भी हिस्सा लिया। सूत्रों ने बताया कि बैठक पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर की जा रही फायरिंग में आम लोगों को निशाना बनाये जाने के मद्देनजर बुलायी गयी। बैठक में कहा गया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों से आम लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जाना चाहिए। श्री शाह ने सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक से भी इस बारे में बात की है। उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बौखालए पाकिस्तान की सेना नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगातार फायरिंग कर रही है जिसमें आम लोगों के हताहत होने की खबर है। भारतीय सेनाओं ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर उन्हें ध्वस्त कर दिया है।

No comments