Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

GRP ने 65 लाख की चोरी में की रिकवरी…रावरकेला का ज्वेलरी व्यापारी गिरफ्तार

  रायपुर। शिवनाथ एक्सप्रेस में 4 अप्रैल को हुए चोरी के मामले में जीआरपी पुलिस ने 65 लाख से अधिक के गहने बरामद करने के साथ ही राउरकेला के ज्व...

 

रायपुर। शिवनाथ एक्सप्रेस में 4 अप्रैल को हुए चोरी के मामले में जीआरपी पुलिस ने 65 लाख से अधिक के गहने बरामद करने के साथ ही राउरकेला के ज्वेलरी व्यापारी शेखर प्रसाद दास को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा करते हुए एलआरपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने बताया कि हीरे की ज्वेलरी को आरोपी ने सस्ते में खरीदने के लिए अपने भांजे को मोहरा बनाया और इसे 11 लाख रुपए में खरीदा और इसे वे 60-70 लाख रुपए में बेचने की फिराक में था। चूंकि ज्वेलरी हीरे की थी इसलिए वे इसके साथ किसी प्रकार की छेड़कानी नहीं कर सका। श्वेता का कहना था कि यदि ज्वेलरी सोने की होती तो चोरी के बाद इसे तुरंत गला देते है। और शेखर, चोरी के गहने खरीदने का आदी है। हमने पहले अपूर्व और संतोष नाम के संदिग्धों को पकड़ा और उनसे हुई पूछताछ के आधार पर टीमें कोलकाता, राउरकेला भेजा। शेखर, इनसे हीरे के गहने खरीदने के बजाए अपने भांजे से खरीदवाता। और फिर मुनाफे में बेचता। ऐसे ही 25 लाख के गहने 11 लाख में खरीदकर 75-80 लाख में बेचने की फिराक में था। अब तक की पूछताछ में जानकारी मिली कि चोर रेलवे स्टेशन इलाके के सांवरिया होटल में चोर की वारदात को अंजाम देने से पहले रूकते थे। जहां गलत आईडी देते।

No comments