Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ PWD में जूनियर इंजीनियर के 113 पदों पर भर्ती

 रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग (PWD) में जूनियर इंजीनियर के 113 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें 96 पदों पर सिविल, 17 पदों पर इलेक्टिकल ...

 रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग (PWD) में जूनियर इंजीनियर के 113 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें 96 पदों पर सिविल, 17 पदों पर इलेक्टिकल और मैकेनिकल जूनियर इंजीनियर के पद शामिल है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 मई 2025 से हो गई है। इस भर्ती का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल करेगा। परीक्षा 13 जुलाई 2025 रविवार को होगी। राज्य के 5 संभागीय मुख्यालयों में सुबह की शिफ्ट में परीक्षा होगी। इन पदों पर चयन के लिए एक ही लिखित परीक्षा होगी। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। व्यापमं ने यह स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि, परीक्षा शुल्क उन्हीं अभ्यर्थियों को वापस किया जाएगा, जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होंगे और परीक्षा में मौजूद रहेंगे। ये शुल्क उसी बैंक खाते में वापस किया जाएगा जिससे ऑनलाइन भुगतान किया गया हो। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन पत्र भरने से पहले विभागीय विज्ञापन और नियमों को ध्यान से पढ़ लें।


 

No comments