Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

प्रधानमंत्री आवास योजना को मिलेगी नई रफ्तार

  बलरामपुर में शुरू हुआ निःशुल्क राजमिस्त्री प्रशिक्षण, 55 हजार आवासों को मिलेगा लाभ रायपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्रधानमंत्री आवा...

 

बलरामपुर में शुरू हुआ निःशुल्क राजमिस्त्री प्रशिक्षण, 55 हजार आवासों को मिलेगा लाभ

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्माणाधीन 55 हजार से अधिक आवासों को समय पर पूरा करने और निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने अभिनव पहल की है। कुशल राजमिस्त्रियों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से ग्रामीण युवाओं को 30 दिवसीय निःशुल्क आवासीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बलरामपुर द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो कलेक्टर के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में शुरू किया गया है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य दोहरा है , एक ओर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य को गति देना और दूसरी ओर युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना। प्रशिक्षण के लिए महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्याएं या उनके परिजन,महात्मा गांधी मनरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिन कार्य पूर्ण कर चुके मजदूर तथा अन्य इच्छुक ग्रामीण युवा पात्रता रखते हैं।

इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को ईंट-बालू से घर बनाने की तकनीकी जानकारी, माप-निर्माण कौशल, गुणवत्ता नियंत्रण, और आधुनिक निर्माण तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद ये युवा न केवल प्रधानमंत्री आवास योजना में काम कर सकेंगे, बल्कि निजी निर्माण परियोजनाओं में भी अपनी सेवाएं देकर स्थायी आजीविका कमा सकेंगे।

जिला पंचायत सीईओ  ने बताया कि, हमारा लक्ष्य है कि आवासों का निर्माण तय समयसीमा में, पूरी गुणवत्ता के साथ हो। साथ ही हम चाहते हैं कि हमारे ग्रामीण युवा अपने क्षेत्र में ही रोजगार प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त बनें। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। दूसरी ओर, इस पहल से निर्माणाधीन आवासों को समय पर पूरा करने में तेजी आएगी, जिससे पात्र हितग्राहियों को शीघ्रता से पक्के मकान मिल सकेंगे। जिला प्रशासन ने सभी पात्र एवं इच्छुक युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए युवा अपने ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत या सीधे आरसेटी बलरामपुर से संपर्क कर सकते हैं।

No comments