रायपुर : सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने रायपुर-दुर्ग राष्...
रायपुर : सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने रायपुर-दुर्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा बीते 10-12 सालों से अवैध रूप से संचालित है, जिससे आमजनता परेशान हो रही हैं। दरअसल सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री गडकरी को बताया कि कुम्हारी टोल प्लाजा की समय सीमा समाप्त हो चुकी है, इसके बावजूद यह पिछले 10-12 वर्षों से अवैध रूप से संचालित हो रहा है। इस कारण स्थानीय जनता को भारी असुविधा और लगातार जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है।
No comments