रायपुर। मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना ज़रूरतमंद श्रमिक परिवार की जिंदगी में उम्मीद की किरण बनकर आई है। ज़िले के आरंग विकासखंड अंतर्...
रायपुर। मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना ज़रूरतमंद श्रमिक परिवार की जिंदगी में उम्मीद की किरण बनकर आई है। ज़िले के आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम बिरबिरा निवासी 61 वर्षीय श्री जनक साहू को योजना के तहत 20 हजार की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई जिससे उनके जीवन में परिवर्तन आया है। श्री साहू ने बताया कि इस राशि का उपयोग उन्होंने अपने बेटे के लिए सेनेटरी सामग्री खरीदने में किया, जो मिस्त्री का काम करता है। इससे उनके बेटे का छोटा व्यवसाय अब गति पकड़ रहा है। साथ ही, उन्होंने इस सहायता से अपने स्वास्थ्य संबंधी इलाज भी करवाया। उत्साहित श्री साहू ने कहा, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना हम श्रमिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे न केवल हमें आर्थिक सहारा मिला है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ा है। उन्होंने सभी पात्र श्रमिकों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ जरूर उठाएं। उन्होंने योजना की सराहना करते हुए बताया कि रायपुर कलेक्टर कार्यालय द्वारा कॉल सेंटर के माध्यम से उनसे संपर्क कर योजना से संतुष्टि का फीडबैक भी लिया गया।
जनक ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन श्रमिकों के हित में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इस योजना के माध्यम से श्रमिक परिवारों को संबल मिल रहा है।
No comments