मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को हाल ही में उनकी आगामी फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान पीठ में हल्की चोट लग गई, जिसकी वजह स...
मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को हाल ही में उनकी आगामी फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान पीठ में हल्की चोट लग गई, जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई। चोट लगने के बाद शाहरुख अपने परिवार के साथ अमेरिका रवाना हो गए हैं, जहां वह चोट से रिकवरी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी चोट गंभीर नहीं है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। हालांकि, इस घटना की वजह से फिल्म का प्रोडक्शन शेड्यूल प्रभावित हुआ है और अब फिल्म की शूटिंग सितंबर में फिर से शुरू होने की उम्मीद है। उनकी हेल्थ को देखते हुए उनकी श्रीलंका की प्रस्तावित यात्रा को कैंसिल कर दिया गया है।
No comments