रायपुर । जिले में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हरियर पाठशाला अभियान के अंतर्गत आज आर...
रायपुर। जिले में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हरियर पाठशाला अभियान के अंतर्गत आज आरंग ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गनौद में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में नीम, आम और जामुन के कुल 300 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, शाला विकास समिति के सदस्यों, संस्था के प्राचार्य, संकुल समन्वयक, प्रधान पाठक, हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और वृक्षों की देखरेख का जिम्मा भी लिया। यह अभियान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशों और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिले भर में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विद्यालयों में हरियाली लाना और विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति जागरूक बनाना है। हरियर पाठशाला के तहत यह पहल न केवल विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाना है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और उत्तरदायी नागरिक भी बनाना है।
No comments