रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज के तहत जिला प्रसाशन की अभिनव पहल "...
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज के तहत जिला प्रसाशन की अभिनव पहल "प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां" की शुरुआत की जिसके तहत जिला रायपुर में विभिन विभाग में कार्यरत शासकीय अधिकरियों एवं कर्मचारियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही है एवं जन्मदिन आंगनबाड़ी या स्कूल में मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार दे उनसे मिले और उनके साथ खुशियाँ बांटे | इसी कड़ी में आज आबकारी विभाग के मुख्य आरक्षक श्री दिगम्बर बुरा ने शासकीय प्राथमिक स्कूल एवं आंगनबाड़ी पारसनगर के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया उन्होंने कहा की मैं बच्चों के साथ जन्मदिन मना कर खुश हूं साथ ही स्वास्थ्य विभाग से सुश्री ममता शर्मा, श्री मनसुख राम वर्मा, श्रीमती रेणुका ठाकुर, सुश्री गीता कंवर, सुश्री स्वप्ना नंद ने भी बच्चों के साथ केक काट कर और उनको केला, बिस्किट, खीर-पूड़ी खिला कर मनाया जन्मदिन | प्रोजेक्ट के तहत आज कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने 14 कर्मचारियों से फोन में बात कर जन्मदिन की पूर्व संध्या शुभकामनाएं दी। साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से 14 कर्मचारियों को एसएमएस से ई-कार्ड के माध्यम से जन्मदिन का बधाई संदेश भेजा गया एवं नजदीकी आंगनबाड़ी अथवा स्कूल की जानकारी दी गई।
No comments