Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में “किस्से कहानियों में रायपुर” का आयोजन

  रायपुर. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर आज 19 जुलाई को टाउन हॉल में "किस्से कहानियों में रायपुर" का...


 रायपुर. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर आज 19 जुलाई को टाउन हॉल में "किस्से कहानियों में रायपुर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजीव बक्सी एवं डॉ.चितरंजन कर उपस्थित हुए | इस अवसर पर श्री संजीव बक्शी ने अपने प्रशासनिक अनुभव एवं भूलन कांदा उपन्यास का संक्षिप्त विवरण दिया एवं कविता पाठ किया | डॉ. चितरंजन कर ने रायपुर के ऐतिहासिक परिपेक्ष के बारे में बताया एवं काव्य पाठ किया |  कार्यक्रम में आटपाट थिएटर ग्रुप द्वारा ब्लाइंड क्लब टैक्स फ्री एवं नई सभ्यता नए नमूने नाटक का प्रकृति करण किया गया | इस नाटक कानिर्देशन रोहित भूषणवार द्वारा किया गया |

No comments