Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

कलाकेन्द्र रायपुर में तिरंगा संगीत कार्यक्रम का भव्य आयोजन

  रायपुर । कला केन्द्र रायपुर में कलाकारों ने तरह तरह की कला के प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। जहां देशभक्ति गीतांे से गायकों ने अपने ...

 


रायपुर
। कला केन्द्र रायपुर में कलाकारों ने तरह तरह की कला के प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। जहां देशभक्ति गीतांे से गायकों ने अपने सुर लगाए, पूरा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो उठा और भारत माता के जयकारे लगाने लगे। कहीं बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई का रूप धारण कर आए। वहीं समूह में कत्थक और अन्य नृत्यों की प्रस्तुति की तो आए तालियों के गडगडाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। साथ ही बच्चों ने कैनवास में अपनी कल्पना को उकेरा। यह अवसर था कला केन्द्र में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा संगीत के आयोजन का। इस अवसर पर प्रोजेक्ट दिव्य धुन जिसके तहत दिव्यांगों को गायन और वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि कला केन्द्र मंे आज कला की विभिन्न विधाओं का संगम देखने को मिला। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा से हमारे जिले के कलाकारों की प्रतिभा सामने आएं और कला सीखने के इच्छुक विभिन्न वर्ग के लोंगो को प्रशिक्षण के लिए उचित स्थान मिले। उनके मार्गदर्शन में कला केन्द्र की शुरूआत की गई जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री के हाथों किया गया था। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू हुआ यह संस्थान पल्लवित हो चुका है। इसकी चर्चा जिले के साथ साथ प्रदेश में ही नही बल्कि देश में होने लगी है। जहां न्युनतम शुल्क मात्र 500 रूपए में विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण उत्कृष्ठ प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। जहां बच्चों से लेकर सभी आयुवर्ग के प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज अद्भुत अनुभव का दिन था जहां प्रशिक्षण प्राप्त कर मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे थे। मैं उन सभी कलाकारों को शुभकामनांए देता हूं और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। कलेक्टर ने कहा कि यहां के प्रशिक्षक बधाई के पात्र हैं जो अपने मेहनत और समर्पण से प्रतिभाओं को निखारा। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ सिंह ने कार्यक्रम के निर्णायकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ सिह, एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, अपर कलेक्टर आईएएस सुश्री नम्रता जैन एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया तथा सेल्फी पॉइंट में तिरंगा के साथ फोटो लेकर प्रतिभागियों और अभीभवकों कों हर घर तिरंगा लहराने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोजेक्ट दिव्य धुन मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन रायपुर द्वारा दिव्यांग बच्चों को गायन तथा गिटार, तबला, ढोलक जैसे वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दिव्यांग विद्यार्थियों का एक बैंड तैयार किया जा रहा है ताकि इन दिव्यांग बच्चों की कला को एक मंच मिल सके। इन्हीं बैंड द्वारा देशभक्ति गीत पर शानदार प्रस्तुति दी गई जिससे पूरा माहौल देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि शासकीय कार्यक्रमों में अब दिव्य धुन के कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

No comments