Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में स्वास्थ्य नवाचार के तहत चल रहा है ‘प्रोजेक्ट धड़कन’

  रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन रायपुर ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक अभिनव पहल "प्रोजेक्ट धड़कन...

 


रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन रायपुर ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक अभिनव पहल "प्रोजेक्ट धड़कन" की शुरुआत की है। इस परियोजना का उद्देश्य जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की प्रारंभिक पहचान कर, उनका निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करना है। प्रोजेक्ट धड़कन के अंतर्गत  28 जुलाई 2025 से  विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, स्तनपान के समय अत्यधिक पसीना आना जैसे संभावित लक्षणों की जांच की जाती है। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में चल रह इस प्रोजेक्ट के माध्यम से अभी तक कुल 1202 बच्चों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिनमें 12 संदिग्ध (सस्पेक्टेड) मरीज चिन्हित हुए हैं। इन बच्चों को आगे की विशेष जांच एवं उपचार हेतु श्री सत्य साईं हॉस्पिटल, नया रायपुर भेजा गया है, ताकि उन्हें समय पर उचित चिकित्सकीय देखभाल प्रदान की जा सके। यह पहल न केवल समय रहते गंभीर बीमारी की पहचान करने में मदद कर रही है, बल्कि बच्चों के स्वस्थ भविष्य की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

No comments