देशभक्ति के माहौल में गूंजे ‘वंदे मातरम और ‘भारत माता की जय‘ के नारे रायपुर । आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ...
देशभक्ति के माहौल में गूंजे ‘वंदे मातरम और ‘भारत माता की जय‘ के नारे
रैली के दौरान मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने हाथ में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने उद्बोधन में कहा कि आजादी हमें अनगिनत बलिदानों के बाद मिली है, इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह देश की अखंडता, एकता और गौरव की रक्षा करे। उन्होंने सभी से अपील की कि तिरंगा केवल उत्सव का प्रतीक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गर्व और प्रेरणा का स्रोत है।
इस अवसर पर वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा, विधायक श्री
भुलन सिंह मरावी, कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ श्री
विजेन्द्र सिंह पाटले समेत जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या
में नागरिक शामिल हुए।
रैली के दौरान शहर के मुख्य मार्ग देशभक्ति के नारों से गूंज उठे। स्कूली
बच्चों, महिला समूहों और युवा स्वयंसेवकों ने तिरंगा लहराकर स्वतंत्रता
संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम का समापन रंगमंच में
राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां सभी उपस्थित जनों ने तिरंगे के प्रति अपनी
निष्ठा दोहराई।
No comments