उपलब्ध दवाइयों की जांच कर सुविधाओं के संबंध में ली जानकारी, मरीजों से की बातचीत रायपुर । स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आ...
उपलब्ध दवाइयों की जांच कर सुविधाओं के संबंध में ली जानकारी, मरीजों से की बातचीत
रायपुर । स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज बेमेतरा जिले के
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जेवरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान
सीजीएमएससी के अध्यक्ष श्री दीपक म्हस्के भी साथ में उपस्थित थे। मंत्री
श्री जायसवाल ने अस्पताल के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर अस्पताल के
कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने दवाइयों के स्टाक और
उपलब्धता की जांच करते हुए दवाइयों की एस्सपायरी डेट की भी जांच और दवाइयों
के रखने के तरीकों तथा साफ सफाई की भी जांच की। मंत्री श्री जायसवाल ने
अस्पताल के पंजीयन कक्ष, ओपीडी एवं अस्पताल के वार्ड का निरीक्षण कर वहाँ
के व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पंजीयन कक्ष में पहुँचकर
उपस्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन इलाज हेतु आने वाले एवं अस्पताल में
भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा
उन्होंने अस्पताल के वार्ड में पहुँचकर भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका
हालचाल जाना। श्री जायसवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके समुचित इलाज तथा
अस्पताल में उन्हें प्रदान की जाने वाली भोजन, नाश्ता, पेयजल,
दवाइयां,अस्पताल के शौचालय, स्नानागार आदि के व्यवस्थाओं के संबंध में भी
मरीजों से जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने मौके पर उपस्थित
चिकित्सकों तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अस्पताल में साफ-सफाई की
समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा मरीजों के बेहतर इलाज, दवाइयां
आदि सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने को कहा।
No comments