आंगनबाड़ी केंद्रों, बालिका गृह ,सखी सेंटर और नशा मुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण शासकीय योजनाओं के धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन के दिए निर्द...
आंगनबाड़ी केंद्रों, बालिका गृह ,सखी सेंटर और नशा मुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण
शासकीय योजनाओं के धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन के दिए निर्देश
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने बनियागांव स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती
पीड़ितों से मुलाकात की और नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर चर्चा करते
हुए उन्हें सुधार की राह अपनाने की सलाह दी। इसके पश्चात उन्होंने आंगनबाड़ी
केंद्रों का निरीक्षण करते हुए बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार और शैक्षिक
गतिविधियों की जानकारी ली। बच्चों की कविताओं, कहानियों और उत्तरों से
प्रभावित होकर मंत्री ने उनकी सराहना की और चॉकलेट वितरित किए।
निरीक्षण के दौरान मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने आंगनबाड़ी केंद्रों की
स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को
निर्देशित किया कि किचन और बाथरूम की नियमित सफाई की जाए।
श्रीमती राजवाड़े ने सखी वन स्टॉप सेंटर में काउंसलिंग प्रक्रिया को देखा और पीड़ित महिलाओं की समुचित मानसिक सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं हॉफवे होम में अन्य राज्यों से आए व्यक्तियों की जानकारी ली और उन्हें उनके गृह राज्य तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बालिका गृह में रह रही बेटियों की खेल और पढ़ाई में रुचि को देखकर उन्होंने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण दौरे में महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक श्री पीएस एल्मा, एसडीएम श्री अजय उरांव सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
No comments