Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले को राज्य स्तरीय “सर्वश्रेष्ठ ईको-टूरिज्म साइट 2025” पुरस्कार से किया गया सम्मानित

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। विश्व पर्यटन दिवस 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा आयोजित भव्य “पर्यटन पुरस्कार समारोह” में गौरेला-पें...


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। विश्व पर्यटन दिवस 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा आयोजित भव्य “पर्यटन पुरस्कार समारोह” में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले को राज्य स्तरीय “सर्वश्रेष्ठ ईको-टूरिज्म साइट – 2025” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार जिले के राजमेरगढ़ पर्यटन क्षेत्र के सतत विकास और पर्यावरण-संवेदनशील पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया गया। बता दें कि इस भव्य पुरस्कार समारोह में पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की अध्यक्ष नीलू शर्मा ने जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी को सम्मानित किया। जिले के लिए यह गर्व का क्षण है, क्योंकि महज पांच वर्ष पूर्व अस्तित्व में आए इस नए जिले ने पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। गौरतलब है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अपनी प्राकृतिक सुंदरता, घने वन, नदियां, झरने, पहाड़ और गुफाओं के लिए विख्यात है। जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन और स्थानीय विकास के संतुलित मॉडल को लागू करते हुए जिले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित में विकसित किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों को भी इस माध्यम से रोजगार मिले और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़े।

No comments