Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

महादेव घाट पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान, 80 से अधिक युवाओं ने की सफाई, 100 किलो प्लास्टिक एकत्र

रायपुर. रायपुर के महादेव घाट पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत आज माय भारत  के 80 से अधिक स्वयंसेवकों और विभागीय अधिकारियों ने मिलकर सफाई...


रायपुर. रायपुर के महादेव घाट पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत आज माय भारत  के 80 से अधिक स्वयंसेवकों और विभागीय अधिकारियों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान 100 किलोग्राम एकल-उपयोग प्लास्टिक को रीसाइक्लिंग के लिए एकत्र किया गया. स्वयंसेवकों ने कचरे की छंटाई की और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने का संदेश दिया. सभी ने स्वच्छता की शपथ लेकर अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखने का संकल्प लिया.  माय भारत के उप निदेशक अरपित तिवारी ने कहा, “यह राष्ट्रव्यापी अभियान है. हमारे युवा सफाई, जागरूकता रैलियों और प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए सक्रिय हैं. स्वच्छ और हरित भारत हमारा साझा लक्ष्य है.” एनएसएस, दुर्गा कॉलेज की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चांसोरिया ने बताया, “स्वयंसेवा समुदाय को जोड़ती है और सामाजिक बदलाव की नींव है. युवाओं की भागीदारी से पूरा मोहल्ला स्वच्छता के लिए साथ आता है.  भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (GSI) के उप महानिदेशक अमित धारवडकर ने कहा, “सफाई केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवनशैली होनी चाहिए. GSI हर साल इस जनआंदोलन में उत्साह से शामिल होती है.” कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर के स्वच्छ भारत अभियान के सहायक नोडल अधिकारी योगेश कडू और एनएसएस, गुरुकुल कॉलेज की कार्यक्रम अधिकारी रात्रि लाहिड़ी भी मौजूद रहीं. स्थानीय नागरिकों ने भी घाट और आसपास के क्षेत्रों की सफाई में सहयोग किया.

No comments