रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री सा...
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम है. वहीं वित्त मंत्री चौधरी जीएसटी की अहम बैठक में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में बताया कि एक दिवसीय प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस अवसर पर कर्रेगुटा पहाड़ पर हुए मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराने वाले जवानों का गृह मंत्री शाह अपने निवास में सम्मान करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 60,800 मीट्रिक टन यूरिया आबंटन पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि विकल्प निकालेंगे. पिछली बार भी 50 हजार मीट्रिक टन आबंटन किया था. इस बार 60 हजार मीट्रिक टन यूरिया का आबंटन हुआ है. वहीं कांग्रेस की हार का जख्म एक बार फिर से पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा कुरेदे जाने पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह कांग्रेस के अंदर का मामला है. इसमें उनको ही चिंता करना चाहिए.
No comments