Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

सीएम विष्णु देव साय ने कहा – बस्तर और सरगुजा पर है सरकार का विशेष फोकस

रायपुर। जगदलपुर में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार इन्व...


रायपुर।
जगदलपुर में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन कर रहे हैं. रायपुर, दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई के साथ विदेश में भी इसका आयोजन हुआ. आज जगदलपुर में होने जा रहा है. बस्तर और सरगुजा पर सरकार का विशेष फोकस है. जगदलपुर में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के साथ स्थानीय मंत्री और नेता शामिल होंगे. आयोजन में शामिल होने के लिए जगदलपुर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री साय ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि नए उद्योग नीति में एससी-एसटी के अलावा महिलाओं और अग्निवीरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है. इनमें से कोई उद्यमी बनना चाहते हैं, तो उनके लिए सब्सिडी का प्रावधान है. उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा पर वोट खरीदेने के आरोप पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी एक वोट के लिए सरकार गिरा दिए थे. भारतीय जनता पार्टी उसूलों वाली पार्टी है.

No comments