पीएम सूर्यघर योजना से बिजली बिल हुआ जीरो रायपुर । प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मध्यम एवं गरीब वर्ग के परिवारों को महंगे ...
पीएम सूर्यघर योजना से बिजली बिल हुआ जीरो
रायपुर । प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मध्यम एवं गरीब वर्ग के परिवारों को महंगे बिजली के बिल से निजात दिलाया जा रहा है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से ग्रीन एनर्जी मिशन को बढावा देकर पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने में मदद मिल रही है, साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना का लाभ आज जिले के दूरस्थ वनांचल तक भी पहुंच रही है। यह योजना अब जिले के सुदूर ग्रामीण परिवारों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रही है। इसी कड़ी में कोण्डागांव जिले के माकड़ी विकासखंड के ग्राम शामपुर निवासी सपन राम मंडावी ने इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर को न सिर्फ रोशन किया, बल्कि बिजली मामले में आत्मनिर्भर हो गया है।
बिजली बिल से मिली मुक्ति
सपन मंडावी ने बताया कि उन्हें इस योजना की जानकारी सबसे पहले
अखबार के माध्यम से मिली। जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने स्थानीय
बिजली विभाग से संपर्क किया और अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर
रूफटॉप सिस्टम स्थापित कराया। इस पहल के बाद अब उनके घर की सभी बिजली की
आवश्यकताएँ पूरी हो रही हैं और अतिरिक्त बिजली का उत्पादन भी हो रहा है।
श्री मंडावी ने बताया कि पूर्व में हर महीने 400 से 500 रुपये तक बिजली बिल
आता था, लेकिन अब उनका पूरा बिल शून्य हो गया है। इतना ही नहीं, उनके
द्वारा उत्पन्न अतिरिक्त ऊर्जा सीधे विद्युत ग्रिड में भेजी जा रही है,
जिससे भविष्य में उन्हें अतिरिक्त आय का लाभ मिलेगा।
सपन ने इस योजना को शासन की अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि इससे
घरेलू बिजली उपभोक्ता न केवल ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर हो सकते हैं,
बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत बन सकते हैं। मंडावी को इस योजना के अंतर्गत
कुल 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हुई, जिसमें केंद्र सरकार से
78 हजार रुपये और राज्य सरकार से 30 हजार रुपये की सहायता शामिल है। इस मदद
से सौर संयंत्र लगाने की कुल लागत में बहुत राहत मिली है। दूर दराज के
क्षेत्र व ऐसे क्षेत्र जहां बिजली बहुत ज्;ादा आ रहा है, ऐसे लोगों को इस
योजना का भरपूर फायदा मिल रहा है।
शासन से मिल रहा है डबल अनुदान
इस योजना के तहत विभिन्न क्षमता वाले संयंत्रों के लिए सब्सिडी की
राशि तय की गई है। 1 किलोवाट के संयंत्र, जिसकी लागत लगभग 65 हजार रुपये
होती है, जिस पर केंद्र सरकार 30 हजार और राज्य सरकार 15 हजार रुपये की
सब्सिडी देती है। इसी प्रकार 2 किलोवाट क्षमता वाले संयंत्र पर 60 हजार
रुपये की सहायता एवं 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले प्रधानमंत्री
सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर केंद्र से 78 हजार और राज्य से 30 हजार
रुपये की अनुदान राशि मिलती है। इसके साथ ही किसानों और ग्रामीणों के लिए
ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे और अधिक लोग इसका लाभ ले सकें।
जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ उठाने कई हितग्राही
आगे आ रहे हैं और पंजीयन करा रहे हैं। इच्छुक उपभोक्ता इस योजना का लाभ
विद्युत विभाग की मदद से या फिर वेब पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in और मोबाइल एप के माध्यम से पंजीकरण कर आसानी से उठा सकते हैं।
No comments