Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल

  पंजीयन एवं नवीनीकरण कराए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी रायपुर ।  छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सचिव ने प्र...

 

पंजीयन एवं नवीनीकरण कराए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सचिव ने प्रदेश के सभी जिलों के सहायक श्रमायुक्त एवं श्रम पदाधिकारियों को पत्र जारी कर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीयन एवं नवीनीकरण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जारी पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। जिस संबंध में विभागीय वेबपोर्टल पर संलग्न सूची के अनुसार आपके जिलों में पंजीयन नवीनीकरण किए जाने हेतु अनवीनीकृत पंजीयन प्रदर्शित हो रहे हैं। श्रम मंत्री की अध्यक्षता में 01 सितम्बर को आयोजित समीक्षा बैठक में अनवीनीकृत पंजीयनों का तत्काल नवीनीकरण कराए जाने के निर्देश सभी जिलों को दिए गए हैं। अतः इस संबंध में आपके जिलों में शिविर का आयोजन कर भोजन केन्द्रों, मोबाइल रजिस्ट्रेशन वेन, मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केन्द्र के माध्यम से अभियान चलाकर अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर दो माह के भीतर नियमानुसार शत-प्रतिशत नवीनीकरण करने को कहा गया है।

No comments