रायपुर । डिजिटल माध्यम से हो रही धोखाधड़ी और अनाधिकृत लेन-देन की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने ‘हर भारतीय का बैंकर‘ होने क...
रायपुर । डिजिटल माध्यम से हो रही धोखाधड़ी और अनाधिकृत लेन-देन की बढ़ती घटनाओं को
देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने ‘हर भारतीय का बैंकर‘ होने के नाते
राज्यव्यापी साइबर सुरक्षा जागरुकता अभियान की शुरुआत की है। स्टेट बैंक द्वारा आज रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एसबीआई साइबर
सुरक्षा जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस वैन के माध्यम
से पूरे रायगढ़ जिले में साइबर सुरक्षा के बारे में लोगों को जानकारी दी
जाएगी। अग्रणी बैंक प्रबंधक ने जानकारी दी की जागरूकता संदेशों को
प्रदर्शित करने के लिए इस वैन में बड़े ऑडियो और विजुअल स्क्रीन हैं और
साइबर धोखाधड़ी के उभरते तरीकों के बारे में जनता को शिक्षित करने के लिए
नाचा दल व नुक्कड़ नाटक शो भी आयोजित किए जाएंगे। दल लोगों को साइबर ठगी के
तरीकों और इससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी देगा। जागरूकता वैन
इन्हीं क्षेत्रों में अपना ध्यान केंद्रित करेगी। वैन टीम दर्शकों को
गोपनीय बैंकिंग विवरण, पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ साझा न करने और
संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचने के लिए भी शिक्षित करेगी।
No comments