बिलासपुर। दीपावली के मौके पर शहर में रंगोली की रंगत बिखेरने के उद्देश्य से लेडीज सर्कल संस्था द्वारा 3 दिवसीय रंगोली वर्कशॉप का आयोजन किया...
बिलासपुर। दीपावली के मौके पर शहर में रंगोली की रंगत बिखेरने के उद्देश्य से लेडीज सर्कल संस्था द्वारा 3 दिवसीय रंगोली वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में बच्चों से लेकर युवाओं तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महाराष्ट्र के नासिक से आए प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को रंगोली की बारीकियां सिखाईं और पारंपरिक कला को आधुनिक अंदाज़ में निखारने के गुर सिखाए। रंगोली वर्कशॉप को लेकर अध्यक्ष ने बताया कि इसमें बच्चों के लिए बेसिक कोर्स और वयस्कों के लिए बेसिक व एडवांस कोर्स रखा गया था। जो लोग पहली बार सीखना चाहते थे, उनके लिए बेसिक कोर्स रखा गया, जबकि जिनके पास पहले से जानकारी थी, उन्हें एडवांस कोर्स में शामिल किया गया। विशेष बात यह रही कि संस्था ने दो प्रतिभाशाली लड़कियों को स्पॉन्सर भी किया ताकि वे बिना शुल्क के प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। दीपावली के माहौल में आयोजित इस वर्कशॉप को शानदार प्रतिसाद मिला। प्रतिभागियों ने कहा कि रंगोली बनाना न केवल एक कला है, बल्कि यह मन को शांति और एकाग्रता देने वाला अनुभव है। बच्चों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से वे मोबाइल से दूर रहकर अपनी रचनात्मकता को निखार पाते हैं। प्रशिक्षकों ने भी आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि बिलासपुर के लोगों का उत्साह और सीखने की ललक काबिले तारीफ है। वहीं, संस्था की लगभग 15 महिलाओं की टीम ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए दिन-रात मेहनत की। यह रंगोली वर्कशॉप न केवल कला सीखने का माध्यम बनी बल्कि समाज में रचनात्मकता, एकता और सकारात्मक सोच फैलाने का भी एक सुंदर प्रयास साबित हुई।
No comments