जांजगीर-चांपा। जिला टास्क फोर्स ने जिलेभर में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अभियान के तहत कुल 31 वाहनों को अवैध...
जांजगीर-चांपा। जिला टास्क फोर्स ने जिलेभर में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अभियान के तहत कुल 31 वाहनों को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसमें 25 ट्रैक्टर, 2 हाइवा और 4 जेसीबी शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान यह सामने आया कि वाहन अवैध रूप से रेत उठाकर परिवहन कर रहे थे। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री की मंशा और अवैध रेत उत्खनन तथा परिवहन के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत की गई है।

No comments