Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

बस्तर सांसद महेश कश्यप का विवादित बयान, फूड पॉइजनिंग से हुई 5 मौतों के लिए कांग्रेस और नक्सलवाद को बताया जिम्मेदार

जगदलपुर. नारायणपुर जिले के डुंगा गांव में फूड पॉइजनिंग से 5 लोगों की मौत मामले में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने विवादित बयान देते हुए इस घटना ...


जगदलपुर. नारायणपुर जिले के डुंगा गांव में फूड पॉइजनिंग से 5 लोगों की मौत मामले में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने विवादित बयान देते हुए इस घटना का जिम्मेदार पूर्व की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और माओवाद को ठहराया है। बता दें कि अबूझमाड़ क्षेत्र के डुंगा गांव में मृत्यु भोज के दौरान दूषित भोजन खाने के चलते दो माह की मासूम सहित 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित थे. इस मामले में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। सांसद कश्यप का कहना है कि सत्ता में रहते (कांग्रेस) पूर्व की सरकार ने इस क्षेत्र का विकास नहीं किया और माओवाद ने इस क्षेत्र का विकास होने नहीं दिया। यही कारण है कि ग्रामीणों को मूलभूत जरूरतें और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बस्तर सांसद ने कहा, वे इस घटना पर अपनी नजर बनाए हुए है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

No comments