रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो साझा किया, जिसमें पीएम मोदी ने बस्तर में माओवादी आतं...
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो साझा किया, जिसमें पीएम मोदी ने बस्तर में माओवादी आतंक पर विजय और ओलंपिक के माध्यम से आदिवासी युवाओं की प्रतिभा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “बस्तर कभी माओवादी आतंक का गढ़ हुआ करता था, लेकिन उसी बस्तर में आज लाखों नौजवान बस्तर ओलंपिक में आकर खेल के मैदान में अपनी ताकत दिखा रहे हैं। इस बार माओवादीमुक्त क्षेत्र में दिवाली की रौनक कुछ और होने जा रही है। सीएम साय ने एक्स पर जो वीडियो पोस्ट किया है। उसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि कभी मीडिया की हेडलाइंस हुआ करती थी। छत्तीसगढ़ के बस्तर में ये हुआ, वो हुआ। एक पूरी बस को उड़ा दिया। इतने सुरक्षाबलों के जवान मारे गए बस्तर के माओवादी आतंकियों के हाथों। नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था और आज उसी बस्तर एक उदाहरण देता हूं। आदिवासी नौजवान बस्तर ओलंपिक का आयोजन करते हैं और लाखों नौजवान बस्तर ओलंपिक में आकर खेल के मैदान में अपनी ताकत दिखा रहे हैं। यह बदलाव है। उन्होंने आगे कहा कि साथियों इस बार माओवादी आतंक से मुक्त क्षेत्रों में दिवाली की रौनक कुछ और होने जा रही है। 50–55 साल हुए, कुछ लोगों ने दिवाली नहीं देखी थी, अब दिवाली देखेंगे और मुझे पक्का विश्वास है दोस्तों कि हमारी मेहनत रंग लाएगी और वहां भी खुशियों के दीये जलेंगे। मैं आज देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि वह दिन दूर नहीं जब देश नक्सलवाद और माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त होगा। यह भी मोदी की गारंटी है।
No comments