पखांजूर । कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में पुलिस ने सर्चिंग अभियान के दौरान एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया नक्सली चैनू उर्फ सन...
पखांजूर। कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में पुलिस ने सर्चिंग अभियान के दौरान एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया नक्सली चैनू उर्फ सन्नु अमलू मट्टामि है, जिस पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी आगजनी, मुठभेड़ और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गतिविधियों में शामिल रहा है। यह गिरफ्तारी गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ क्षेत्र से की गई। इधर कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की और चेतावनी दी कि यदि वे आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो ऑपरेशन का सामना करना पड़ेगा और ऑपरेशन पर बेवजह मरना पड़ेगा। उन्होंने खासतौर पर उन लोगों को चेतावनी दी, जो शहरी इलाकों से नक्सलियों को सीधे कलेक्शन या सहयोग उपलब्ध कराते हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

No comments