Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

काम में लापरवाही, कलेक्टर ने सिविल सर्जन और हास्पिटल कंसल्टेंट को जारी किया नोटिस

मुंगेली। काम में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और हास्पिटल कंसल्टेंट को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर क...


मुंगेली। काम में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और हास्पिटल कंसल्टेंट को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कुंदन कुमार ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिला चिकित्सालय में मरीजों के इलाज, अस्पताल की व्यवस्थाओं और चिकित्सकीय सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने चिकित्सकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने, चिकित्सकीय व्यवस्था दुरूस्त नहीं रखने, मरीजों के कॉल का जवाब नहीं देने पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके राय और हास्पिटल कंसल्टेंट सुरभि केशरवानी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब एवं आमजन बेहतर इलाज की आस में दूर-दूर से आते हैं। पूरी संवेदनशीलता के साथ मरीजों को बेहतर इलाज मिलना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

No comments