Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

सरस्वती सायकल वितरण योजना: शिक्षा को मिलेगा नया संबल

  पीएमश्री बी.आर.साव स्कूल में 73 छात्राओं को दी गई सरस्वती साइकिल साइकिल से शिक्षा की राह बनेगी आसानः केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साहू रायपु...

 


पीएमश्री बी.आर.साव स्कूल में 73 छात्राओं को दी गई सरस्वती साइकिल

साइकिल से शिक्षा की राह बनेगी आसानः केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साहू

रायपुर। सरस्वती साइकिल योजना के तहत आज जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित पीएमश्री बी.आर.साव शासकीय हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 73 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू सहित स्थानीय विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन किया गया।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साहू ने कहा कि साइकिल से शिक्षा की राह आसान बनेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का उद्देश्य हर विद्यार्थी तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई कर नाम रोशन करने प्रोत्साहित किया। विधायक श्री मोहले ने भी विद्यार्थियों को पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने प्रेरित किया। इस दौरान गणमान्य नागरिक श्री दीनानाथ केशरवानी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री रोहित शुक्ला एवं उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों की उपस्थिति में साइकिल वितरण से छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

No comments