10 माह के पेंशन का हुआ भुगतान रायपुर। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिले के जनजातीय बाहुल्य गांव में आदि सेवा पर्व के दौरान शिविर का आयोज...
10 माह के पेंशन का हुआ भुगतान
रायपुर। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिले के जनजातीय बाहुल्य गांव में आदि सेवा
पर्व के दौरान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामवासियों की मांगों एवं
समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त हुये और कई आवेदनों का त्वरित निराकरण भी
किया गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा में आयोजित शिविर में
कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि के समक्ष मेघनाथ बघेल ने पेंशन की राशि खाते
में जमा नहीं होने की जानकारी दी थी। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को
मामले की जांच कर राशि दिलाने हेतु निर्देशित किया था। जांच करने पर पाया
गया कि पेंशन की राशि जिला सहकारी बैंक में जमा हो रहा था, जिसकी उन्हें
जानकारी नहीं थी। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी के द्वारा हितग्राही श्री
मेघनाथ को 10 महीने की पेंशन की राशि का भुगतान कराया गया।
No comments