Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

  गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता को किया नमन गरियाबंद । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज संयुक्त जिला कार्यालय में कल...

 

गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता को किया नमन

गरियाबंद । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर श्री भगवान सिंह उइके ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कार्यालय परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर संदेश देते हुए देश की आजादी के आंदोलन को एक नई दिशा दी। गांधी जी का जीवन लोगों को दृढ़ निष्ठा और सत्याग्रह के मार्ग पर चलकर विपरित परिस्थितियों का सामना करने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि आज भी गांधी जी के विचार समाज को एक बेहतर दिशा देने में उपयोगी है। हम सबको उनसे प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर तहसीलदार श्री चितेश कुमार देवांगन, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री बीके रात्रे, पटवारी श्री मनोज कंवर, श्री विवेक टेंभरे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments