रायपुर । खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के विकासखंड छुईखदान के अंतर्गत ग्राम शिलपट्टी के मेहनतकश किसान भुनेश्वर साहू ने इस खरीदी सीजन में आधुनि...
रायपुर । खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के विकासखंड छुईखदान के अंतर्गत ग्राम
शिलपट्टी के मेहनतकश किसान भुनेश्वर साहू ने इस खरीदी सीजन में आधुनिक
तकनीक का लाभ उठाते हुए “तुंहर टोकन” मोबाइल ऐप के माध्यम से समय पर टोकन
हासिल किया और कुल 117 क्विंटल धान शासकीय उपार्जन केंद्र में बेचा। डिजिटल
टोकन व्यवस्था से उन्हें केंद्र में भीड़-भाड़ और प्रतीक्षा जैसी समस्याओं
से राहत मिली, जिससे खरीदी प्रक्रिया उनके लिए पहले की तुलना में अधिक सहज
और पारदर्शी रही।
भुनेश्वर साहू बताते हैं कि ऐप से जुड़ी सुविधा ने किसानों के काम को
काफी सरल बना दिया है। “अब घर बैठे कुछ ही मिनट में टोकन मिल जाता है और
निर्धारित समय के भीतर धान तौल हो जाती है। न अनावश्यक दौड़भाग होती है और न
कोई देरी,” उन्होंने कहा। उनका मानना है कि तकनीक से जुड़ने से किसानों का
समय भी बच रहा है और खरीदी केंद्रों की व्यवस्था भी बेहतर हो रही है, जिससे
उत्पादन और विपणन दोनों में गति आई है।
धान विक्रय के बाद उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य ने किसानों को बड़ी आर्थिक मजबूती दी है। प्राप्त राशि का उपयोग उन्होंने सबसे पहले खेती से संबंधित कर्ज़ चुकाने में किया, जिससे परिवार पर आर्थिक दबाव कम हुआ। साथ ही, उन्होंने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए राशि सुरक्षित रखी और शेष धनराशि को आगामी कृषि सीजन की तैयारी उन्नत बीज, खाद, कृषि उपकरण और खेत सुधार कार्य में निवेश करने का निर्णय लिया।

No comments