रायपुर: प्रदेश में एपीएल अपोलो इंडस्ट्रीज ग्रुप (APL Apollo Industries invest in Chhattisgarh) ने बड़े औद्योगिक निवेश की घोषणा की है। कंपनी...
रायपुर: प्रदेश में एपीएल अपोलो इंडस्ट्रीज ग्रुप (APL Apollo Industries invest in Chhattisgarh) ने बड़े औद्योगिक निवेश की घोषणा की है। कंपनी के चेयरमैन संजय गुप्ता ने मंगलवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर निवेश का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। बैठक में कंपनी ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने और नए औद्योगिक संयंत्र स्थापित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। प्रदेश की नई औद्योगिक नीति, बेहतर औद्योगिक माहौल और तेजी से विकसित हो रहे बुनियादी ढांचे ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए कंपनी ने राज्य में बड़े पैमाने पर विस्तार की योजना तैयार की है। प्रस्तावित निवेश से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

No comments