रायपुर . छत्तीसगढ़ का आज स्थापना दिवस है. राज्य ने अपने 25 साल के सफर को पूरा कर लिया है. प्रदेवासियों में इस खास मौके पर भारी उत्साह है. प्...
रायपुर. छत्तीसगढ़ का आज स्थापना दिवस है. राज्य ने अपने 25 साल के सफर को पूरा कर लिया है. प्रदेवासियों में इस खास मौके पर भारी उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आज यानी 1 नवंबर को राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ होगा. 1 से 5 नवंबर तक छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकारों के साथ ही देश के जाने-माने कलाकार हंशराज रघुवंशी, आदित्य नारायण, अंकित तिवारी, कैलाश खेर और भूमि त्रिवेदी अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम प्रतिदिन 4 बजे से शुरू होगा. राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर नवा रायपुर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं व्यापार परिसर में बनाये गए मुख्यमंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत सुबह 11 बजे ऐश्वर्या पंडित के गायन से होगी. इसके बाद पीसी लाल यादव, आरू साहू, दुष्यंत हरमुख, निर्मला ठाकुर और शाम 8 बजे राष्ट्रीय कलाकार हंशराज रघुवंशी की प्रस्तुति होगी. इसी प्रकार 2 नवंबर को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक आदित्य नारायण प्रमुख आकर्षण के केन्द्र होंगे. उनके द्वारा गीतों की प्रस्तुति रात्रि 9 बजे से दी जाएगी. इस दिन सांस्कृति कार्यक्रमों की शुरूआत शाम 6.30 बजे से होगी. सबसे पहले सुनील तिवारी, जय नायर चिन्हारी द गर्ल बैंड, पद्म डोमार सिंह कंवर नाचा दल का कार्यक्रम होगा. इसी प्रकार 3 नवंबर को पार्श्व गायिका सु भूमि त्रिवेदी रात्रि 9 बजे से प्रस्तुति देंगी. इस दिन सांस्कृति संध्या में शाम 6 बजे से पद्म उषा बारले पण्डवानी, राकेश शर्मा सूफी-भजन गायन, कुलेश्वर ताम्रकार लोकमंच की प्रस्तुति होगी तथा 4 नवंबर को रात्रि 9 बजे पार्श्व गायक अंकित तिवारी प्रस्तुति देंगे. इस दिन शाम 6 बजे कला केन्द्र रायपुर बैण्ड, मती रेखा देवार की लोकगीत, प्रकाश अवस्थी की प्रस्तुति होगी. इसी प्रकार 5 नवंबर को रात्रि 9 बजे पार्श्व गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे. सांस्कृतिक संध्या में शाम 6 बजे से मती पूनम विराट तिवारी, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का कार्यक्रम होगा.

No comments