Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

समय पर बिजली बिल न भरने वाले सावधान! अब आपके घर आए बिना कनेक्शन काट सकता है विभाग… 796 बकायादारों के कनेक्शन कटे

बिलासपुर. विद्युत वितरण कंपनी स्मार्ट मीटर लगने के बाद स्मार्ट हो गया है. पहले बकायादारों के विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने के लिए घर-घर घूमना...


बिलासपुर. विद्युत वितरण कंपनी स्मार्ट मीटर लगने के बाद स्मार्ट हो गया है. पहले बकायादारों के विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने के लिए घर-घर घूमना पड़ता था. बिलासपुर के ओएण्डएम सर्किल के तीनों डिवीजन के 796 बकायादारों के विद्युत कनेक्शन सीधे जीपीएस से ऑफिस से काट दिए गए. इससे बकायादारों में हड़कंप मच गया. 260 बकायादारों ने ऑफिस पहुंचकर बकाया बिल का भुगतान किया. तब उनके कनेक्शन जोड़े गए. सोमवार को सुबह 10 बजे एक स्थान ओएण्डएम सर्किल के तीनों डिवीजन के 796 बकायादारों के घर और दुकानों की बिजली सीधे जीपीएस के माध्यम से रायपुर स्थित स्मार्ट मीटर के सरवर रूम से काट दिया गया. इसके साथ ही बकायादारों के प्रतिष्ठानों की बिजली सप्लाई ठप हो गई. कनेक्शन कटने के साथ ही बकायादारों में हड़कम्प मच गया. उनके द्वारा बिजली ऑफिस से संपर्क किया गया. वहां जाने के बाद उनको बकाया राशि का भुगतान करने के बाद विद्युत कनेक्शन जोड़ने की बात कहीं गई. पहले ही दिन 260 बकायादारों ने बिजली ऑफिस पहुंचकर बिजली बिल का भुगतान किया. इसके बाद उनका विद्युत कनेक्शन बहाल कर दिया गया. कंपनी द्वारा पिछले साल करीब चौदह सौ बकायादारों के विद्युत कनेक्शन जीपीएस से पिछले साल काटे गए थे. इस साल पहली बार उक्त तरीके से बकायादारों बिजली बंद किए गए हैं. ज्ञात हो कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा पुराने इलेक्ट्रानिक मीटर के स्थान पर नया स्मार्ट मीटर लगाए जा रहा है. यह मीटर जीपीएस से ऑपरेट होता है. उसमें कई सुविधाएं है. उपभोक्ताओं के घरों में जाए बिना रीडिंग दर्ज कर बिजली बिल जारी किया जा सकता है. साथ ही मीटर में किसी प्रकार की छेड़छाड़ होने पर सिस्टम एलर्ट कर देता है. वहीं किसी भी कारणों से खपत कम होने पर भी चेतावनी मिल जाती है. स्मार्ट मीटर को आगे चलकर प्री पेड मीटर में भी बदलने की योजना है. जिससे विद्युत कंपनी की बकाया राशि की समस्या का स्थाई रूप से समाधान हो जाएगा.

No comments