रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर पहुंचे हैं. अपने एक दिवसीय रायपुर दौरे के बीच वे कई महत...
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर पहुंचे हैं. अपने एक दिवसीय रायपुर दौरे के बीच वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल हुए. लेकिन रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ के कलाकारों के प्रति जुड़ाव देखने को मिला. उन्होंने विमान से उतरने के बाद सबसे पहले प्रसिद्ध विभूतियों- पद्म भूषण सम्मानित तीजन बाई के परिवार और विनोद कुमार शुक्ल से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की जानकारी ली. बता दें, लंबे समय से पंडवानी गायिका पद्म विभूषण तीजन बाई और पद्म भूषण सम्मानित प्रसिद्ध लेखक विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत खराब चल रही है और अस्पताल में दोनों का इलाज जारी है. ऐसे में पीएम मोदी ने रायपुर पहुंचते ही तीजनबाई की बहु वेणु देशमुख से उनका हाल-चाल जाना और विनोद कुमार शुक्ल से भी फोन पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. विशेष विमान से रायपुर पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और अन्य नेताओं ने स्वागत किया. लगभग 6 घंटे के अपने प्रवास के दौरान, प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. ‘दिल की बात’ कार्यक्रम: पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए. यहां उन्होंने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में हृदय रोग का सफल ऑपरेशन करा चुके करीब 2,500 बच्चों से संवाद किया.

No comments