Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

धान उपार्जन केंद्रों में मिल रही उत्कृष्ट सुविधाएं, किसानों में उत्साह का माहौल

  ग्राम बायंग के किसान जय चौधरी ने सरकार के प्रति जताया आभार रायपुर । खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जिले में सुचार...

 

ग्राम बायंग के किसान जय चौधरी ने सरकार के प्रति जताया आभार

रायपुर । खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जिले में सुचारू एवं पारदर्शी रूप से जारी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप, वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओ.पी. चौधरी के विशेष प्रयासों तथा कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। केंद्रों में पेयजल, छाया, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, बारदाना, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा, सीसीटीवी एवं सुरक्षा सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन सुविधाओं के कारण किसानों में उत्साह का माहौल है और प्रतिदिन धान विक्रय के लिए किसानों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।

रायगढ़ जिले के धान उपार्जन केंद्र बायंग में धान विक्रय करने पहुंचे ग्राम के किसान श्री जय चौधरी ने बताया कि उन्होंने 12 से 13 एकड़ भूमि में धान की खेती की है और इस वर्ष 200 से 225 क्विंटल उत्पादन की संभावना है। उन्होंने कहा कि धान विक्रय के लिए टोकन प्रक्रिया से लेकर तौल तक पूरा कार्य व्यवस्थित एवं सुगम रहा और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। किसान श्री चौधरी ने कहा कि उपार्जन केंद्र में पेयजल, छाया सहित सभी सुविधाएं उत्कृष्ट हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टोकन की सुविधा उपलब्ध है। शासन-प्रशासन द्वारा प्रदत्त व्यवस्थाओं से हम किसान पूरी तरह संतुष्ट हैं। धान खरीदी प्रक्रिया पारदर्शी और सरल होने से किसानों में उत्साह एवं भरोसा दोनों बढ़ा है। उन्होंने धान उपार्जन केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार जताया।

No comments